Breaking
Fri. May 2nd, 2025

1 साथ 6 विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप, बीजेपी का खतरा टला

मणिपुर:मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह की अगुवाई में चल रही बीजेपी सरकार को खतरा दिख रहा था। वहीं एक बड़े उलटफेर में विपक्षी दल कांग्रेस ने एक साथ अपने 6 विधायक गवां दिए हैं। ये 6 विधायक उन्हीं 8 में से हैं जो सोमवार को हुए विश्वास मत के दौरान पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर सदन से नदारद रहे हैं। इन सभी 6 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

कांग्रेस के इन विधायकों के नदारद रहने से राज्य की बीजेपी गठबंधन सरकार ने आसानी से बहुमत पा हासिल कर लिया। विधायकों के इस्तीफे की जानकारी कांग्रेस के विधायक ओ हेनरी सिंह ने दी है। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है उनमें विधायक हेनरी सिंह के अलावा इस्तीफा देने वालों में ओइनम लुखोई (वांगोई सीट), मोहम्मद अब्दुल नासीर (लिलोंग सीट), पोनम ब्रोजन (वांगजिंग तेंठा सीट), नगमथांग होकिप (सैतू सीट) और गिनसुआनहु (सिंघट सीट) शामिल हैं।

Related Post