Mon. Oct 14th, 2024

जमशेदपुर में जन्माष्टमी को लेकर जहां एक तरफ बाजार सजधज कर तैयार  वहीं दूसरी तरफ मंदिर में भी भगवान कृष्ण कन्हैया का सिंगार किया जा रहा है  video 

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जन्माष्टमी को लेकर जहां एक तरफ बाजार सजधज कर तैयार है वहीं दूसरी तरफ मंदिर में भी भगवान कृष्ण कन्हैया का सिंगार किया जा रहा है वही लॉक डाउन की वजह से मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भले ही रोक लगी हो मगर पुजारी पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान मुरारी लाल का जन्मदिन मनाएंगे[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QmfC_xg_nbU[/embedyt]

पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना को लेकर सभी धार्मिक स्थलों पर ताला लटका है वही भक्त कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए घर में ही पूजा अर्चना कर भगवान से गुहार लगा रहे हैं ऐसे में लड्डू गोपाल भगवान कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन का उत्साह इस वर्ष लोग घर में रहकर ही पूरा करेंगे जहां शिवालयों में पूरे विधि विधान के साथ सिर्फ पुजारी ही पूजा-अर्चना करेंगे वही गोलमुरी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर मैं जन्माष्टमी को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है जहां भगवान मुरारी लाल का सिंगार भी किया जा रहा है जहां बाजार में भी ग्राहक पूजा सामग्री की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं वही ग्राहकों का कहना है कि इस वर्ष भगवान कृष्ण कन्हैया की पूजा अर्चना हम घर में रहकर ही करेंगे और भगवान से यह कामना करेंगे कि जल्द से जल्द कोरोना कॉल खत्म हो जाए और लोगों की जिंदगी में खुशियां फिर से वापस आ जाए

वहीं दूसरी तरफ जन्माष्टमी को लेकर बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है जहां दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से ही काफी खराब है जहां लोग पूजा सामग्री की खरीदारी में भी कटौती कर रहे हैं वही कोरोना की वजह से लोगों में डर समाया है जहां लोग अब घर से बिना वजह निकल भी नहीं रहे हैं ऐसे में दुकानदारी पर सीधा असर पड़ रहा है फिर भी हमें उम्मीद है कि बाजार समय रहते ठीक-ठाक हो जाएगा

वही इस संदर्भ में पुजारी का कहना है कि जन्माष्टमी के मध्य रात्रि में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था जहां इस मंदिर में पिछले 70 वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है वही इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती है मगर इस वर्ष कोरोना कॉल की वजह से सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुरूप ही पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी जहां मंदिर में केवल पुजारी एवं कमेटी के लोग ही प्रवेश करेंगे ऐसे में हम भगवान कृष्ण से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की गुहार लगाएंगे

शहर में जहां एक तरफ धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले ब्रांड अंबेडकर पप्पू सरदार इस साल सादगी के साथ जन्माष्टमी का उत्सव मनाएंगे इनका कहना है कि कोरोना की वजह से आईल लॉक डाउन की वजह से लोगों के समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न है ऐसे में लोग खरीदारी पर कम एवं अपनी जीविका पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ऐसे में हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वह अपने घर पर ही रह कर पूजा अर्चना करें और भगवान से कामना करें कि फिर पुराने दिन लौट आए

कोरोना की वजह से वीरान है सड़कें वीरान हो गई जिंदगी मंदिरों में पसरा सन्नाटा वाह रे कुदरत क्या है तेरी मर्जी लॉक डॉन के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुरूप ही पूजा अर्चना की जा रही है मगर भक्तों में मायूसी नजर आ रही है ऐसे में हम भगवान से यही कामना करते हैं कि जल्द से जल्द पुराने दिन लौट

Related Post