राजनगर: राजनगर प्रखंड के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत जामबनी गांव के ज्योतिष टोला, हरी मंदिर के समीप एक बिजली के खंभे में लगी केबल तार में आज शाम के लगभग 5:00 बजे अचानक आग लग गई। जो केबल तार कई मिनटों तक जलती रही ।और आग की लपटे नीचे भी गिरने लगी ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2dQOhuJE8ac[/embedyt]यह देख गाँव मे अफरा तफरी मच गई । बता दे कि बिजली का खंभा जामबनी गाँव के ज्योतिष टोला हरि मंदिर परिसर के समीप होने के कारण लोगों का निरंतर आना-जाना इसी रास्ते से होता है ।वही आसपास कई घर व झोपड़ीयां भी है आग जलते हुए बढ़ती चली जा रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में गांव के बिजली मिस्त्री के द्वारा गांव में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई को बंद करवाया । वहीं ग्रामीण इस घटना से काफी भयभीत है। वे कहते हैं कि इससे पहले भी केबल वायर में आग लग गई थी । जब से एलुमिनियम तार की जगह केबल वायर गांव के बिजली खम्भों में लगाया गया ।तब से यह पांचवीं बार इस तरह की घटना घटी है । ग्रामीणों ने बताया गाँव के तीन खम्भों में इसी तरह केबल में आग लगती रहती है।और आज तक कुल पाँच बार इस तरह की दुर्घटना घट चुकी है।किंतु विधुत विभाग की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया ।वहीं गाँव के वार्ड सदस्य ने यह भी बताया कि गाँव मे जब बिजली खम्बे में एलुमिनियम तार की जगह केबल तार लगाया जा रहा था।उस वक्त बिजली मिस्त्री द्वारा कई अनियमिता बरती गई थी।यहां तक कि किसी खम्भे में बिजली नियंत्रित बक्सा भी नही लगाया गया है।और केबल तार सबसे निम्न कोटि का लगा दिया है ।जिस कारण बार बार केबल तार जल जाता है।जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से अच्छी क्वालिटी की केबल वायर लगवाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में कभी ऐसी घटना दोबारा ना हो।