एआईडीएसओ ने जताया नई शिक्षा नीति पर विरोध , घाटशिला कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने प्रतियां भी जलाई video

0
593
फोटो : घाटशिला कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने नई शिक्षा नीति की प्रतियां जलाते एआईडीएसओ छात्र संगठन के सदस्य।

घाटशिला:नई शिक्षा नीति का विरोध शुरू हो गया है। घाटशिला कॉलेज के मुख्य द्वार पर गुरुवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) के द्वारा नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर विरोध जताते हुए उनके दस्तावेजों को जलाया गया। पूरे देश भर में एआईडीएसओ द्वारा नई शिक्षा नीति पर विरोध जताया जा रहा है इसी तरह के जमशेदपुर में भी इनके द्वारा प्रदर्शन कर दस्तावेजों को जलाया गया। इस दौरान एआईडीएसओ छात्र संगठन [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MyXw_Qo_55E[/embedyt]केसदस्यों ने बताया कि नई शिक्षा नीति बिल्कुल ही गलत है और इससे शिक्षा का व्यापारी करण एवं निजी करण बढ़ेगा। चुकी प्राथमिक शिक्षा और आंगनबाड़ी सेविकाओं के हाथों में दिया जा रहा है लेकिन वह इस कार्य के लिए प्रशिक्षित नहीं है जिस कारण छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी और अभिभावक निजी स्कूलों का रुख करेंगे साथ ही कई डिग्रियों को समाप्त किया गया जो शिक्षा जगत को कमजोर करेगा इस कारण पूरे देश भर में सीआईडी ओशो की ओर से नई शिक्षा नीति का विरोध किया जा रहा है