जमशेदपुर: सामाजिक संस्था पैगाम ए अमन की ओर से श्री राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर लोहनगरी में दीए जलाए गए और लोगों के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण किया।
अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पु, सरदार दलबीर सिंह, दलजीत सिंह, जसबीर सिंह सोनी, चिन्ना राव, धर्मा राव, मुहम्मद भाई ने जय श्री राम उद्घोष के बीच नौ नंबर साकची चौक पर दीए जलाए और उसके उपरांत आम लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया।
इस मौके पर गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि प्रभु श्री राम एवं प्रभु श्री कृष्ण भारत की अस्मिता एवं राष्ट्रीय प्रतीक हैं। धर्म मजहब जाति भाषा लिंग कुछ भी है यदि हम भारतवासी हैं तो हमारी पहचान प्रभु श्रीराम से ही होती है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन कर नए इतिहास को रचा है। यह एक गर्व का दिन है और यह संकल्प लेने का दिन है कि हम किसी भी मानव जाति के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलेंगे।
इस मौके पर श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान शहीद होने वालों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सुधीर कुमार, कुलविंदर सिंह, सुनील सिंह, लाली सिंह, इम्तियाज भाई अनिल भाई, विश्वजीत पाल, सुभाष कालिंदी, मुन्ना, चंदन, कार्तिक, खजाना, आदि उपस्थित थे।