Mon. Oct 14th, 2024

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सह शिलान्यास पर दीप उत्सव मनाया

फोटो : दीप उत्सव मनाते हैं भाजपा मंडल कमेटी के सदस्य।

जमशेदपुर:भाजपा मानगो मंडल के सौजन्य से अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन सह शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा होने पर भगवान राम के श्री चरणों में 1101 दीप जला कर के खुशी मनाई गई । इस मौके पर भाजपा नेता जटाशंकर पांडेजी एवं श् विकास सिंह , मंडल अध्यक्ष राजेश साव, महामंत्री कन्हैया ओझा, दशरथ चौबे, जटाशंकर पांडे, अजीत सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, प्रेम दीक्षित, शिव पांडे, राजकुमार सिंह, उमाशंकर मंडल, दुर्गा दत्ता, सुनील बारी, सुनील गोराई, बमबम प्रसाद, गोविंद राव, विजय सोए, विष्णु प्रमाणिक, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुशीला शर्मा रितु विश्वकर्मा मीना शर्मा मागो बड़ा हनुमान मंदिर के समीप उपस्थित होकर उत्सव मनाया।

Related Post