Sat. Oct 12th, 2024

सोने ने फिर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जानिए कितना हुआ चांदी का भाव

नयी दिल्ली:वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें भी बढ़ीं। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.45 फीसदी की वृद्धि के बाद 54,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.09 फीसदी बढ़कर 69,861 प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान एमसीएक्स पर सोना वायदा 900 रुपये यानी 1.7 फीसदी उच्च स्तर पर 54,612 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं चांदी में 4200 रुपये यानी 6.4 फीसदी की वृद्धि आई थी। वैश्विक स्तर पर सोना 2,000 डॉलर के ऊपर वैश्विक बाजारों की बात करें, तो 2,000 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर उठकर सोने की कीमतों में नई तेजी आई। कमजोर डॉलर, अधिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद और बढ़ते कोरोना वायरस मामलों ने सोने की मांग को बढ़ावा दिया। शुरुआती सत्र में 2,030 डॉलर से ऊपर चढ़ने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 2,022.42 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 2,039 डॉलर पर बंद हुआ। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 24.88 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी गिरकर 928.95 डॉलर हो गया।

इस साल वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में 33 फीसदी की वृद्धि हुई है। केंद्रीय बैंकों के अभूतपूर्व प्रोत्साहन से ब्याज दरों में कमी आई है। सोना केंद्रीय बैंकों से व्यापक प्रोत्साहन उपायों से लाभान्वित हुआ है क्योंकि इसे मुद्रास्फीति और मुद्रा की दुर्बलता के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है।

डॉलर सूचकांक आज अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 0.3 फीसदी गिर गया, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना कम महंगा हो गया। इस बीच, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड-समर्थित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग आज 0.8 फीसदी बढ़कर 1,257.73 टन हो गई।

 

Related Post