Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने भी बाटे लड्डू

फोटो , फूलडुंगरी चौक पर आम लोगों के बीच लड्डू बांटते घाटशिला कांग्रेस कमेटी

घाटशिला:राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भूमि पूजन किए जाने के मौके पर बुधवार को घाटशिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि कालटू चक्रवर्ती के नेतृत्व में फूल्डूंगरी चौक पर आम जनता केेे बीच लड्डू का वितरण किया गया। लड्डू वितरण करने के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। इस मौके पर कॉलटू चक्रवर्ती ने कहा कि
हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की अधूरा सपना को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है । जो कि सारे देशवासियों को अपार हर्ष के साथ राष्ट्रीय एकता, बंधुत्य, और सांस्कृतिक समागम का संदेश परिलक्षित है। राजीव गांधी ने तत्कालीन प्रधनमंत्री रहते हुए 1986 में उत्तर प्रदेश के तत्कलीन सीएम बिरबहादुर सिंह को मनाया और राम जन्मभूमि मंदिर के ताला खुलवाए और फिर लोगों को भगवान राम के दर्शन का अवसर मिला। 1985 में राजीव गांधी के कहने पर परमानंद सगर ने रामायण का प्रसारण किया। चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उन्होंने कहा था कि इसपर आम राय बनाने की कोशिश जारी है,अयोध्या में ही राम जन्मभूमि मंदिर बनेगा। वे जिंदा रहते तो कबका राम मंदिर बन गिया रहता। उनके देहांत के बाद तत्कालीन पीएम पी बी नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद गिरने के एक महीना बाद यानी जनवरी 1993 को बीबदित जमीन जमीन अधिग्रहण के लिए एक अध्यादेश लाई थी जो तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के मंजूरी के उपरांत लोकसभा में पारित हुई, जिसे अयोध्या एक्ट के नाम से जाना गया। पी बी नसिम्हा राव ने 2.77 एकड़ बिबादित जमीन के साथ चारों तरफ 60.70 एकड़ जमीन कब्जे में ले लिया, उस समय योजना था राम मंदिर, एक मस्जिद, लाइब्रेरी, म्यूजियम तथा अन्य सुविधाओं के निर्माण के थी। मौके पर जयंत चटर्जी, अजय दे, शंकर गुप्ता, पिंटू सिंह, एडवोकेट दसरथ महतो, इंद्रजीत गोराई, रविन्द्र गोराई, हेमंत मुर्मू, कुंदन दत्त, पप्पू सिंह, दिलीप शर्मा, अजित महतो, संतोष बेहरा, लखी नमाता समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Post