Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

सुशांत केस में महाराष्ट्र सरकार से जांच की रिपोर्ट मांग सकता है गृह मंत्रालय

मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब गृह मंत्रालय ने कदम रख दिया है और वे जल्द महाराष्ट्र सरकार से जांच की रिपोर्ट मांगने वाली है। बता दें कि इससे कुछ देर पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में बिहार पुलिस के साथ किये जा रहे व्यवहार पर असंतोष जताते हुए गृह मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।

जबकि पहले गृह मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहा था क्योंकि ये राज्य का मामला है, लेकिन दो राज्यों की पुलिस में टकराव होने और मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस की जांच में बाधा डालने की ख़बरों को केंद्र के सामने रखा गया। इसके बाद, गृह मंत्रालय सुशांत मामले की जांच पर महाराष्ट्र सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांग सकती है।

Related Post