Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

समधी के बचाने तालाब में कूदे समधी, डूबने  से दाेनाें की हुई माैत

फोटो : तलाब से शव को निकालते ग्रामीण ‌।

घाटशिला :नूतनगढ़ पंचायत के जोडशोल गांव में उस समय काेहराम मच गया जबि यहां स्थित एक तालाब में नहा रहे समधी को डूबता देख दूसरे समधी ने भी छलांग लगा दी। दोनों जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को तलाब से निकालकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंहिंदा गांव निवासी रामू हेंब्रम अपने समधी जोड़शोल निवासी सागराम किस्कु के साथ गांव के ही एक तालाब में नहाने गए थे। एक जब नहाने के लिए तालाब में उतरे तो काफी देर तक बाहर निकले। यह देख उन्हें बचाने को दूसरे ने भी तालाब में कूद गए। लेकिन काफी देर तक दोनों ही बाहर नहीं निकले। जब घर वालों ने देर होते देखा तो तालाब के पास पहुंचे और वहां उनके कपड़े रखे मिले। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजन और गांव वाले तालाब में उतर कर दोनों को ढूंढने लगे। दोनों को गंभीर हालत में निकाला गया। परिजन की माने ताे दाेनाें काे तैरना आता था। ऐसे में कहा जा रहा है कि जब वे स्नान करने गए थे उसी समय बारिश के साथ वज्रपात भी शुरू हो गया था। ऐसे में उनकी माैत बिजली गिरने से हुई हाेगी और वे तालाब में डूब गए हाेंगे।

Related Post