Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

श्रम दान कर सड़क और पुलिया का हो रहा निर्माण,विधायक ने कहा जल्द होगा पक्का निर्माण

श्रम दान कर सड़क और पुलिया का हो रहा निर्माण
जमशेदपुर/पोटका :पोटका विधायक संजीव सरदार ,ग्रामीण,और जिला परिषद के निजी सहयोग से सिकरसाई गांव के समीप एक पुलिया और सड़क को श्रम दान कर बनाया जा रहा है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qGUKajVX4xo[/embedyt]वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि  हमलोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था,6 गांव के लोगो को इसका फायदा होगा।
वहीं पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा की आस पास के गांव के लोगो को सड़क- पुलिया नही होने से काफी दिक्कत आने जाने में होती थी ,ग्रामीण, जिला परिषद सदस्य मेरे निजी प्रयास से तत्काल श्रम दान कर बनाया गया ,जल्द ही पक्का सड़क और पुलिया के निर्माण भी कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार के दिक्कत न हो ।

Related Post