Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सभी जगह उत्साह

चांंडिल:आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद सरायकेला खरसावां  चांडिल के द्वारा चांडिल के सिंघाटी गांव में सभी के बीच मिट्टी का दिया वितरण किया गया, विश्व हिंदू परिषद  के जिला कोषाध्यक्ष  संजय चौधरी  एवं  युधिष्ठिर महतो ने  सभी से आवाहन करते हुए कहा  5 अगस्त को अपने अपने घरों एवं आसपास के मठ मंदिरों चौक चौराहों में दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने घरों एवं आसपास में दीपावली सा माहौल बनाएं श्री चौधरी ने कहा 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद  अयोध्या मे भगवान राम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है जो कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वालों के लिए बहुत खुशी और गौरवान्वित वाला पल है श्री चौधरी ने कहा आयोजन ऐसा हो मानो उनके घरों में नवंबर के बदले आज ही के दिन दीपावली मनाई जा रही है मौके पर विहिप के प्रचार प्रसार प्रमुख युधिष्ठिर महत्व समाजसेवी मनोज वर्मा ,राम पांडे सहित काफी स्थानीय लोग उपस्थित थे

Related Post