Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

कदमा में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, स्कूटी के साथ दीवार क्षतिग्रस्त

फोटो :असामाजिक तत्व के द्वारा जलाई गई जहांगीर आलम की स्कूटी ।
जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो मस्जिद के पीछे जहांगीर आलम की स्कूटी को असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात लगभग 1: 30 बजे घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी। आग की लपटों में स्कूटी धू-धू कर जलने लगा। इतना ही नहीं बल्कि  आग की लपटों से घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।  आग की लपटों को देख कर पड़ोसियों के शोर मचाने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई। तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। इस संबंध में जहांगीर आलम ने बताया कि वह आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत है , रविवार की रात एक से 1:30 बजे बीच की घटना है, स्कूटी संख्या जेएच 05 बीके – 1354 जलकर खाक, आगजनी की घटना में घर की दीवारों के साथ दातावेज भी जल कर राख हो गई। इसकी थाना में लिखित शिकायत की गई है।

Related Post