Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सुशांत की दोस्त ने किया खुलासा : कहां किसी से नही मिलने देती थी, रिया

बिहार पुलिस को सुशांत केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने से डॉक्टरों ने किया इनकार किया इ’नका’र
फोटो : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का फाइल फोटो।

मुंबई:गौरतलब हों कि सुशांत सिंह राजपूत केस की गुथ्थी सुलझाने के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुँच जांच में जुट गई है । आए दिन केस में नए और बङे खुलासे हो रहे हैं । वही बता दें कि बिहार पुलिस मुंबई में रिया की तालाश में है । बता दें कि सोशल मीडिया पर जहाँ रिया खुद
के लिए न्याय मांगती नजर आ रही है वही रिया को लेकर सुशांत की दोस्त ने बङा खुलासा
करते हुए कहा कि रिया, सुशांत को कभी भी किसी से मिलने नहीं देती थी, सूत्रों की मानें तो स्वर्गीय सुशांत के पिता ने अपने बयान में कहा था कि रिया मेरे बेटे के साथ सिर्फ पैसे के
लिए थी उसने मेरे बेटे पर कई तरह के मानसिक दबाव डाले और बाद में उसने मेरे बेटे की जान ही ले ली । खबरों की माने तो कृष्ण बैरेटौ एक अभिनेत्री है और सुशांत के साथ उनकी
गहरी मित्रता थी ।

आगे उन्होंने कहा कि रिया तो कभी सुशांत को उनके दोस्तों से बात भी नहीं करने देती थी और इसी वजह से उनका बार-बार नंबर बदलता था जिसकी वजह से वह अपने किसी दोस्त के संपर्क में भी नहीं रह पाते थे। सुशांत की दोस्त आगे लिखती है जबसे सुशांत ने रिया को डेट करना शुरू किया था तबसे ही वह सुशांत को किसी से मिलने नहीं देती थी।

उन्होंने आगे कहा ..हमने उससे कईं बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाता.. उसका नंबर हर बार बदलता रहता था …इतना ही नहीं वह उसे परिवार वालों से भी बात नहीं करने देती थी और इस बात का खुलास सुशांत के पिता ने भी किया…. कृष्ण बैरेटो ने आगे लिखा रिया चक्रवर्ती, हां सच एक दिन बाहर आएगा।’

Related Post