[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zi_TQtOtNlA[/embedyt]सिदगोड़। :सिदगोड़ा के विधापति नगर रंगा गुड़िया केम्पस के रहने वाले लोग पिछले 15 सालों से काफी परेसान है, कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक समाधान नही हुआ पीछले 15 सालों से घर के अंदर पानी, सड़क के बाहर पानी लगातार आने से यहां रहने वाले काफी परेशान होकर स्थानीय लोगो ने मीडिया को बताया कि यह एसिड युक्त पानी है? जो टिन प्लेट कम्पनी के स्टोरेज बेस्ट होकर पिछले कई सालों से आ रही है,आस पास के लोग काफी परेसान है, हमलोगों ने कई बार इसकी शिकायत टीन प्लेट कंपनी प्रबंधन से किये, लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ,वहीं इस एसिड युक्त पानी से बीमारी की खतरा कि लोगों में बढ़ने लगा है । यहां तक कि अब सड़कों पर भी काई लगना चालू हो गया है जिस कारण आए दिन लोग फिसल कर गिरते रहते हैं। इस संबंध में विद्यापतिि नगर लोगों का कहना है कि इससे जल्द से जल्द लोगों को निजात मिले। मौके पर राज कुमार विकास ,रूपा गुप्ता ,ए पी रस्तोगी ,सीमा झा ,एस चौधरी ,मुना गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।