सरायकेला :सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में आगामी 3 तारीख को भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाई जानी है। जिसको लेकर राजनगर बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार वह चुका है। किंतु देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 का असर भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन में भी पड़ा है ।वहीं दुकानों में रंग बिरंगे और तरह-तरह के स्वदेशी राखी से बाजार पूरी तरह सजा हुआ है किंतु दुकानदार मायूस बैठे हैं। दुकानदार भी कोविड-19 के मद्देनजर अपने दुकानों में मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकान के आगे गोल सर्किल बना रखी है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के 10 दिन पूर्व ही तरह-तरह के रंग बिरंगी राखी लगाते थे ।और ग्राहक भी 10 दिन पूर्व से ही खरीदारी करने आते थे। किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण राखी की बाजार में मंदी आई है। दुकान में इसका असर पड़ा है ग्राहक कम आ रहे हैं ।दुकानदारों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है।