Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

15 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करते युवक को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

जमशेदपुर:इन दिनों जमशेदपुर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हत्या लूट व छेड़छाड़ एवं चैन छिनताई जैसे घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही दोपहर 12:15 बजे मानगो में पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 10 स्थित ए. जेड. कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में छापामारी कर पकड़ा है। जानकारी हो की बकरीद की छुट्टी के कारण दुकान का शटर बाहर से बंद था। यह दुकान संत कुटिया गुरुद्वारा के सामने है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंद दुकान के अंदर दुकानदार एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए बगल की दुकान में घुसकर कपड़े की दुकान के पिछले दरवाजे तक पहुंची। जब पुलिस ने दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दुकान का करीब 30 साल का मालिक 15 साल की एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया। मामला लड़की से जुड़ा था इसलिए छापामारी दल में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस को रखा गया। महिला पुलिस ने नाबालिक लड़की को बाहर निकाला और दुकान के मालिक को पुलिस हिरासत में ले कर अपने साथ थाना ले गई है । अनुमान है कि पुलिस दुकानदार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है। लड़की के परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Related Post