Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

Jsr:युवा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री का एनएच 33 कि बदहाली को लेकर पुतला दहन किया video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर से रांची को जोड़ने वाली एनएच 33 में जहां मानगो डिमना चौक से लेकर पारीडिह तक एनएच 33 जनलेवा सड़क हो गई है. जहां रोजाना इस सड़क पर चलने वाले लोग मौत को दावत दे रहे है. वहीं अब इस समस्या को लेकर शहर मे विभिन्न पार्टी के नेता अपनी अपनी राजनीति करने मे लगे हुए है. जहां भाजपा पार्टी द्वारा काला झड़ा लेकर मानगो डिमना चौक से उपायुक्त कार्यलाय पहुंच. राज्यपाल को मांग पत्र सौपा और जल्द ठीक नहीं हुआ तो आने वाले समय में पैदल मार्च कर रांची जाएगे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tyEonAyKdvk[/embedyt]

वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री का एनएच 33 कि बदहाली को लेकर पुतला दहन किया. और केन्द्र सरकार के साथ पूर्व मे राज्य सरकार के कार्य पर सवाल खड़ा किया. वहीं इस एनएच 33 कि बदाहाली में जहां स्थानीय लोग परेशान हो रहे है. तो वहीं राजनीतिक दल के पार्टी अपना अपना रोटी सेक रहे है ।

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post