जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबल टाउन में मंगलवार को हाईटेंशन तार के टावर पर अचानक एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया और बिजली के तार खोलने लगा. जिसे देखकर आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. पुलिस व स्थानीय लोगो द्वारा करीब चार घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद युवक को सकुसल नीचे उतारा गया.
हालांकि बिजली के टावर पर चढ़ते ही इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग को दी. आनन फानन में बिजली विभाग द्वारा सप्लाई को बंद कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग युवक को उतारने की कोशिश करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने एक बड़ा जाल मंगवाया ओर जाल बिछाया क्योंकि अगर युवक ऊपर से कूदता तो उसे बचाया जा सके. पुलिस द्वारा किसी तरह लड़के को बात में फंसाकर रखा गया. करीब चार घंटे की मसक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि उसी इलाके में युवक घुमा करता है और वे विक्षिप्त है।