Thu. Sep 12th, 2024

स्कूलों के केवल ट्यूशन फीस लेने को छोड़ अन्य किसी भी तरह के शुल्क लेने पर पाबंदी लगाने की माँग 

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन को लेकर स्कूलों के केवल ट्यूशन फीस लेने को छोड़ अन्य किसी भी तरह के शुल्क लेने पर पाबंदी लगायी गई है। इतना ही नहीं स्कूलों को किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी भी नहीं करनी है, लेकिन कई स्कूल सरकार के इस आदेश को धत्ता बताते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने  उपायुक्त को मांगपत्र सौंप मामले में कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इन बातों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए जमशेदपुर अभिभावक संघ ने स्कूलों को फीस लेने वाले सॉफ्टवेयर को केवल ट्यूशन फीस लेने के अनुरूप संशोधित करने एवं अभिभावकों को महीना-महीने करके फीस देने की सुविधा देने और लोयला स्कूल द्वारा बढ़ाकर लिए जा रहे फीस पर रोक लगाते हुए कक्षावार पिछले सत्र के अनुरूप इस सत्र 2020-21 में भी केवल ट्यूशन फी लेने की आदेश देने की मांग की है, ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके।

 

 

Related Post