Breaking
Tue. Sep 2nd, 2025

पटना: मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार के अहले सुबह अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार बीजेपी जयंत मंडल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबू को बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर स्थित सीताराम उत्सव हॉल के पास कनपटी में गोली मार दी. गोली लगने से बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि राजू बाबू रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान सुबह 6 बजे के आसपास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही राजू बाबू बीजेपी में शामिल हुए थे, साथ ही वो प्रोपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.

Related Post