Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूली बच्ची की ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

दुमका। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बालू लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक स्कूली बच्ची को कुचल दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर काफी तेज गति में था और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अवैध बालू परिवहन पर तत्काल रोक लगाने और फरार ट्रैक्टर चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Post