Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

राजस्थान सेवा सदन अस्पताल को नए रूप मैं मार्बल टाइल्स एसी लगा कर सुंदर बनाया गया video 👇

जमशेदपुर/जुगसलाई:

आज दिनांक 29 सितंबर 2020 को राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में जिनके द्वारा आज से 30 साल पहले छ केबिन अपने माता-पिता के नाम पर निर्माण करवाए थे ! फिर उसी उसी केविन को नए रूप मैं मार्बल टाइल्स एसी लगा कर सुंदर बनाया गया है! उसका उद्घाटन जिनके द्वारा बनाया गया है और समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा किया गया !जिसमें श्री श्याम सुंदर जी गुटगुटिया,  श्री महावीर प्रसाद जी सिंघानिया ,श्री श्याम सुंदर जी परसोत्तम दास भौतिका श्री राम लखन जी मंटू लाल अग्रवाल श्री गोविंद राम प्रभु दयाल एवं श्री संतराम भगत राम गोयल के द्वारा निर्माण कराया गया था! [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hStPOdK3zM0[/embedyt]इस कार्यक्रम में केविन निर्माण करवाने वाले दो लोग उपस्थित नहीं हो सके उनके जगह समाज के लोगों के द्वारा उस केबिन का उद्घाटन किया गया अध्यक्ष दीपक भालोटीया उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा एवं मंटू लाल अग्रवाल महासचिव राजेश रीगसिया समाजसेवी श्री अरुण बाकरेवाल श्री प्रेम गोयल श्री बालमुकुंद जी गोयल श्री श्यामसुंदर जी भौतिका श्री पुरुषोत्तम दास जी भौतिका श्री छितरमल मल वूत श्री रामेश्वर लाल भालोटीया श्री धर्मचंद पोद्दार कैलाश काबरा लिपू शर्मा सुनील ringasiya मनोज नरेड़ी अपने परिवार के साथ Suresh Goyal उर्फ़ राजे अपने माता के साथ मंटू अग्रवाल अपने परिवार के साथ मुकेश शर्मा दीपक रामूका एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Related Post