बनकटी में जरूरतमंदों को दिया गया सूखा राशन video 👇

0
323

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बनकाटी गांव में गरीब असहाय ,दिव्यांग एवं प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का वितरण सी डब्ल्यू एस की ओर से किया गया। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WXhIwxQBeIE[/embedyt]जिसमें प्रत्येक गरीब परिवार को 25 किलो चावल, 2 किलो दाल ,सोयाबीन 1 किलो ,सरसों तेल 1 लीटर , तथा गुड 1 किलो वितरण किया गया। वहीं सीडब्ल्यू एस के सदस्य बादल टूटू ने बताया कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर ,धूरिपदा, त था बान्दू पंचायत तो में 1200 परिवार को सुखा राशन देने का लक्ष्य है जिसका शुभारंभ बनकाटी गांव से किया गया।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट