Thu. Sep 12th, 2024

बनकटी में जरूरतमंदों को दिया गया सूखा राशन video 👇

राजनगर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बनकाटी गांव में गरीब असहाय ,दिव्यांग एवं प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का वितरण सी डब्ल्यू एस की ओर से किया गया। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WXhIwxQBeIE[/embedyt]जिसमें प्रत्येक गरीब परिवार को 25 किलो चावल, 2 किलो दाल ,सोयाबीन 1 किलो ,सरसों तेल 1 लीटर , तथा गुड 1 किलो वितरण किया गया। वहीं सीडब्ल्यू एस के सदस्य बादल टूटू ने बताया कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर ,धूरिपदा, त था बान्दू पंचायत तो में 1200 परिवार को सुखा राशन देने का लक्ष्य है जिसका शुभारंभ बनकाटी गांव से किया गया।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post