Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

चाईबासा-तांतनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, स्कूटी और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, थाना प्रभारी ने दी जानकारी

चाईबासा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुईबीर के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बरकुंडिया निवासी लक्ष्मण बिरुली (28 वर्ष), पिता परगना बिरुली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Related Post