Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

आंगन में बर्तन धोते वक्त वज्रपात की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित पिंगु गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। बारिश के दौरान घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर अचानक गिरी आसमानी बिजली ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।

पिंगु गांव निवासी गोमिया बोदरा की 30 वर्षीय पत्नी रांणी हंस रोज की तरह मंगलवार को भी अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और तेज गरज-चमक के साथ आंगन में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर रांणी हंस की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पति गोमिया बोदरा ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। सूचना मिलने पर टेबो थाना की पुलिस टीम पिंगु गांव पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

इधर, अंचल अधिकारी भीकम कुमार ने मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।

Related Post