Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

धनबाद में काली फिल्म लगी गाड़ियों पर सख्ती, एक दिन में सौ से अधिक चालान, ₹30,000 से अधिक का जुर्माना वसूला

धनबाद: अगर आपकी गाड़ी की खिड़कियों पर काली फिल्म लगी है तो अब सतर्क हो जाइए। शहर में ऐसे वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है और किसी भी समय चालान कट सकता है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि शहर को अपराध और अपराधियों से पूरी तरह मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है। इसी कड़ी में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना भी ज़रूरी है, क्योंकि कई बार काली फिल्म लगी गाड़ियाँ आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होती हैं।

सौ से ज़्यादा गाड़ियों के चालान कटे 

शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस अब एक्शन मोड में आ चुकी है। विशेष अभियान के तहत काली फिल्म लगी गाड़ियों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन पुलिस ने 100 से ज़्यादा गाड़ियों का चालान काटते हुए ₹30,000 से अधिक का राजस्व वसूल किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने साफ कहा है कि धनबाद को अपराध और अपराधियों से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है। इसी क्रम में काली फिल्म का उपयोग करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि काली फिल्म न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कई बार आपराधिक गतिविधियों को छिपाने का जरिया भी बनती है।

 

Related Post