Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

सेरेंगसिया घाटी में ट्रेलर पलटने से जाम: कई घंटे से ठप है आवागमन, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही उजागर

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगसिया घाटी में रविवार सुबह एक ट्रेलर पलट गया, जिससे मार्ग पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुर्घटना के बाद से पूरा मार्ग ठप है और लोग जंगल के रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं।

रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल अंतर्गत सेरेंगसिया घाटी में एक भारी ट्रेलर पलट गया, जिससे पूरी सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। ट्रेलर नोवामुंडी होते हुए चाईबासा की ओर जा रहा था, लेकिन घाटी के खराब और संकरे रास्ते में चढ़ाई के दौरान असंतुलित होकर पलट गया।

इस दुर्घटना के कारण न केवल चारपहिया वाहन फंसे हुए हैं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों को जंगल के रास्ते किसी तरह मोटरसाइकिल या पैदल सफर करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर पहले ही रोक लगा रखी है। इसके बावजूद ट्रेलरों समेत अन्य भारी वाहन इस मार्ग पर बेधड़क दौड़ रहे हैं। खास बात यह है कि गितिलिपि चेकनाका पर तैनात पुलिसकर्मी भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगा रहे हैं, जिससे विभागीय नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर भारी वाहन इस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है और इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।

दुर्घटना के कई घंटे बाद भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया था, जिससे लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब तक ट्रेलर को हटाया नहीं जाता, तब तक इस मार्ग पर सामान्य आवागमन बहाल होने की संभावना नहीं है।

Related Post