Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

सड़क हादसे में युवक की मौत, चैत्र पर्व पर गांव आया था छुट्टी में

सरायकेला।सरायकेला थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक चैत्र पर्व मनाने के लिए अपने गांव आया था और दोस्तों संग टहलते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम लगभग 7:50 बजे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना छोटा टांगरानी गांव के समीप घटी, जब सड़क किनारे टहल रहे युवक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान छोटा टांगरानी गांव निवासी 22 वर्षीय अमित कुंभकार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमित हाता में रहकर काम करता था और चैत्र पर्व के मौके पर अपने गांव छुट्टी में आया हुआ था। हादसे के वक्त वह अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क किनारे टहल रहा था। उसी दौरान चाईबासा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Related Post