Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

नदी किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुननगर नदी किनारे से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव की पहचान बागुननगर रोड नंबर 5 निवासी 25 वर्षीय सूरज लाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सूरज 9 अप्रैल से लापता था। वह घर से यह कहकर निकला था कि वह शराब पीने जा रहा है, लेकिन इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।

शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नदी के उस पार बालीगुमा की ओर जलकुंभी के बीच एक शव को नुकीले पत्थर में फंसा देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है। सूरज की मौत के पीछे किसी साजिश की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

Related Post