Breaking
Sat. May 10th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार ने पर्यटन कला संस्कृति , खेलकूद मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए किया धार्मिक स्थलों की, विकास की मांग।

जमशेदपुर /पोटका

पोटका विधानसभा क्षेत्र की धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की विकास करने को लेकर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार के द्वारा मंगलवार को पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा गया । इस मांग पत्र में बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा में तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, तालाब के मध्य फव्वारा, एवं घाट पर एच,डी,पी ,ई फ्लोटिंग डाक की स्थापना, एवं रंकणी मंदिर जादूगोड़ा में स्ट्रीट लाइट लगाने का मांग की। उन्होंने कहा पोटका विधानसभा अंतर्गत बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा एक प्राचीन धार्मिक स्थल है। जहां झारखंड के साथ-साथ उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। विशेष कर सरहुल पर्व एवं 7 दिन लगने वाला हरिणा मेला एवं सावन माह में कांवड़ियों का भारी भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर रात में भी श्रद्धालु मंदिर परिसर एवं उनके आसपास जगह में ठहरते हैं। लेकिन लाइट का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रंकनी मंदिर जादूगोड़ा भी एक प्रसिद्ध पूजा स्थल है। यहां श्रद्धालुओं पूरा वर्ष पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। विशेष कर दिसंबर और जनवरी माह में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक करने हेतु अपने परिवार के साथ यहां पहुंचता है। कार्यक्रम के दौरान देर रात तक गतिविधियां चलती हैं, लेकिन लाइट की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने से अंधेरे में उन्हें असुविधा होता है। जो सुरक्षा के दृष्टि से भी चिंता जनक है।

Related Post