Breaking
Wed. May 7th, 2025

ईश्वर सिंह के नेतृत्व में विजयादशमी के उपलक्ष्य पर लगाया गया सेवा शिविर,मुख्य अतिथि बतौर बन्ना गुप्ता मौजूद रहे

जमशेदपुर. विजयादशमी के अवसर पर विसर्जन अखाड़ा जुलूस में कांग्रेस के मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह के नेतृत्व में मानगो गोलचक्कर के समीप सहायता शिविर लगाया. सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सामाजिक प्रेरणा देता है. बन्ना गुप्ता रामनवमी के विसर्जन के दिन जमशेदपुर के विभिन्न अखाड़ा समितियों का दौरा किया.उन्हें पगड़ी पहनाकर एवं तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में, चना गुड़ और ठंडा जल (शरबत)का वितरण किया गया.जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद एवम् शरबत ग्रहण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह अध्यक्ष ने किया.सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Related Post