चांडिल
चांडिल -हाई स्कूल शिक्षको के विरूद्ध मे माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के लिए लाॅकडाउन के नियमों को पालन करते हुए सादगीपूर्ण माहौल में चाण्डिल स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप “रिसोर्ट प्लेस” पर सरायकेला खरसावां जिला के प्रभावित शिक्षकों द्वारा बैठक आयोजन किया गया. इस जिले से 228 शिक्षक इस फैसले से प्रभावित हो रहे है । हाई कोर्ट मे जो केस चल रहा था वह नियोजन नीति पर था ,जो कानून के विशेषज्ञ एवं सरकार द्वारा निर्मित था . जिसके तहत सरकार की सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए ,साथ ही साथ बहुत सारे शिक्षक सरकारी नौकरी छोड़ कर इस नौकरी मे सेवा दे रहे है । फैसला को देखते हुए सिर्फ 13 जिले को टारगेट किया गया जो न्यायोचित नही लग रहा है । सभी शिक्षक स्थानीय होने के कारण कोर्ट का फैसला शिक्षकों के खिलाफ सुनाया गया । बता दे कि सभी शिक्षक नियमावली के आधार पर ही नियुक्त हुआ है ।अब एक मात्र सहारा हमारी सरकार है । अतः सरकार से निवेदन है कि सकारात्मक मानसिकता लेकर सभी शिक्षको को मुसीबत से उबारने की शीघ्रातीशीघ्र सहयोग करेंगे .
मौके पर सुकुमार महतो, रघुनन्दन सिंह बाबू, राकेश मंडल, जीडी महन्त, मनोहर महतो, दिपक दास, राजाराम महतो, विजया श्री, ममता गोप, मीनू महतो, बुलबुल पहाड़ी, मंजू रानी महतो, कासीनाथ कुमार, निरोध घोष, गौतम राजवाड़ , रामेश्वर सिंह मुंडा, देवेन्द्रनाथ माझी, शुकमति जामुदा ,मृणाल कान्ति दत्त,कामदेव महतो, विनोद टुडू, झरना महतो , शिखा रानी साव, संदिप कुण्डू , राकेश मंडल, लम्बोदर महतो, मुकेश कुमार गुप्ता, गुरूचरण सरदार , हिमांशु आचार्य, रामेश्वर सिंह, संजय कुमार, बबीता हो, जनमेंजय , सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे ।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959