Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

बारीडीह बाजार में शराब दुकान में आग, लाखों की क्षति

जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार स्थित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

शराब दुकान के कर्मचारी अरविंद कुमार के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लगी हुई है। इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और सिदगोड़ा थाना तथा अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और झारखंड सरकार की दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, आग बुझाए जाने से पहले ही दुकान में रखा करीब 70 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये की शराब जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

इस घटना से दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शॉर्ट सर्किट के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post