Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

चांडिल में कोयला लदी हाईवा में भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के चांडिल गोलचक्कर नए ओवरब्रिज के पास मंगलवार को कोयला लदी एक हाईवा में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय हाईवा का ड्राइवर सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

कुछ ही देर में आग ने लिया विकराल रूप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शॉर्ट-सर्किट के बाद हाईवा में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग केबिन तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे।

दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक हाईवा का केबिन पूरी तरह जल चुका था।

किसकी थी हाईवा?

बताया जाता है कि आग की चपेट में आई हाईवा चांडिल थाना क्षेत्र के डैम रोड, आदर्श नगर निवासी मृत्युंजय सोनी की थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Post