जमशेदपुर। जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा गांव में शनिवार देर रात करीब 2 बजे ग्रामीणों ने दो युवकों को खस्सी चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उनके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। ग्रामीणों ने तत्काल बोड़ाम थाना प्रभारी को सूचना देकर पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए आरोपी और चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओलिडीह, मानगो निवासी कार्तिक उरांव और उसके 17 वर्षीय नाबालिग साथी के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने चोरी में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस को सौंप दी, जिस पर दोनों सवार थे।
पहले भी अंजाम दी गई थी चोरी की घटना
सूत्रों के अनुसार, चार युवकों का यह गिरोह दो बाइकों पर सवार होकर जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र से निकला था। शनिवार रात करीब 1 बजे उन्होंने बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुईयांसिनान में पहली चोरी को अंजाम दिया। यहाँ बाबूलाल मरांडी के घर से दो खस्सी चुराकर भाग निकले। घटना का पता चलते ही ग्रामीण सतर्क हो गए।
बोंटा में पकड़े गए दो युवक
एक घंटे बाद वही गिरोह बोंटा महतो टोला पहुंचा और गुरुचरण महतो के घर से दो खस्सी चुराने लगा। इसी दौरान सतर्क ग्रामीणों ने पीछा कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे।
ग्रामीणों ने दिखाई जागरूकता, पुलिस को दी सूचना
हाल ही में चाकुलिया में खस्सी चोरी के बाद मॉब लिंचिंग की घटना के मद्देनजर ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और पुलिस को तुरंत सूचित किया। हालांकि, कुछ आक्रोशित ग्रामीण पकड़े गए युवकों की पिटाई करना चाहते थे, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
पुलिस कर रही कार्रवाई
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही, घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।