जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से आज 23 फरवरी को घाटशिला के मऊभंडार मे रन फॉर वन मैराथन का आयोजन किया गया. आपको बताते चलें कि यह दौड़ मऊभंडार स्थित एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होते हुए सुरदा क्रॉसिंग तक 10 किलोमीटर के रास्ते हुई.मैराथन सुबह 6 बजे शुरू हुआ. जिसमें 13 वर्ष और उससे ऊपर लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन और वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना था.वहीं प्रथम स्थान हासिल करने वाले धावक को 51 हजार रुपये, दूसरे को 21 हजार, तीसरे को 11 हजार और चौथे व पांचवें स्थान आने वाले को 5100-5100 रुपये देकर सम्मानित किया गया. यही राशि महिला वर्ग में भी तय की गई थी.यह आयोजन विशेष रूप से ग्रामीणों में वनों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था…
रिपोर्ट प्रेम श्रीवास्तव