रामगढ़ :* रामगढ़ थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। इस फैक्ट्री से 30 लाख रुपए का नकली शराब जब्त किया गया है। राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली इलाके में बने भवन में नकली शराब की फैक्ट्री में काम कर रहे 12 शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामगढ़ में बनी ये नकली शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी। होली से पहले सारा माल बिहर तक पहुंचाना था। इस बात का खुलासा आज रामगढ़ पुलिस कप्तान अजय कुमार ने किया। एसपी ने बताया कि कुछ ऐसे शराब तस्कर भी हैं, जो पिछले कई सालों से इस धंधे में शामिल थे।
रामगढ़ थानेदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने उन गाड़ियों को भी जब्त किया है, जिससे नकली शराब की तस्करी झारखंड से बिहार तक होती थी।
SP अजय कुमार ने बताया कि नकली शराब की तस्करी के गोरखधंधे का मास्टरमाइंड राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। इनमें गड़के निवासी रूपेश महतो, पारसोतिया निवासी राकेश कुमार महतो, बिहार राज्य के अरवल जिला अंतर्गत देवकुंड थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गौरव कश्यप, धनबाद जिले के रांगाटांड़, रेलवे कॉलोनी निवासी रणविजय सिंह, बिहार राज्य के जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज थाना के बैगनी गांव निवासी निखिल कुमार, रांची जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा तालाब निवासी राजकुमार, बुटी मोड़ महावीर नगर निवासी आदर्श सिंह, सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव निवासी प्रवीण महतो, पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी थाना क्षेत्र के सुगना उत्तरपाडा निवासी नीठू नंदी, बिहार राज्य के नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा निवासी शमशेर कुमार, मनीष कुमार शामिल हैं।
अलग-अलग ब्रांड के 2000 खाली बोतलें, अलग-अलग ब्रांड के 1920 ढक्कन, 20 लीटर वाले 30 जार, 500 लीटर के दो सिंटेक्स जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने दो महिंद्रा एक्सयूवी कार भी जब्त की है, जिससे नकली शराब की तस्करी होती थी। इनमें एक्सयूवी कार जेएच 01 बीई 7777 और जेएच 01 एजेड 3111, इसके अलावा टाटा मैजिक गाड़ी यूपी 75 एटी 8538, एक बुलेट मोटरसाइकिल जेएच 01 ईके 1855, एक अपाचे मोटरसाइकिल बीआर 01 डीवाई 1445 और 14 मोबाइल फोन जब तक किया गया है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन बिहार के शराब माफिया कर रहे थे। वे लोग रामगढ़ और झारखंड के अन्य जिलों के स्थानीय लोगों को मिलाकर यह नकली शराब तैयार कर उसकी खेप बिहार भेजते थे। इस मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। पुलिस ने रूपेश महतो के पक्का मकान में छापेमारी की तो वहां रूपेश महतो और तीन युवक पकड़े गए। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद के द्वारा नकली शराब लाकर विभिन्न ब्रांड की बोतलों में भरकर उसके ऊपर स्टीकर, रैपर लगाकर दीपक मुंडा के एलिवेस्टर के मकान में रख रहा है।
पुलिस ने जब दीपक मुंडा के मकान में छापेमारी की तो वहां शराब का जखीरा मिला। वहां सिग्नेचर, 8 पीएम के नकली शराब की बोतल, विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर, रैपर, सील, खाली बोतल, दो बड़े कमरे में रॉ मैटेरियल पुलिस को मिला। साथ ही तैयार नकली शराब जो कई थैलों में बंद था, पुलिस ने जब्त किया।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस गंदे धंधे में शामिल राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद, रूपेश महतो, निखिल कुमार, राजकुमार, आदर्श सिंह और राकेश कुमार महतो का आपराधिक इतिहास रहा है। यह सभी लोग रांची जिले के पिठोरिया, बारियातू, रांची सदर और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पहले भी अवैध शराब का कारोबार कर चुके हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।