जमशेदपुर: परसुडीह के नामटोला में शराब की दुकान को 20 फरवरी से बंद कराने का आश्वासन मिलने के बावजूद दुकान चालू रहने पर स्थानीय महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को महिलाएं एकजुट होकर दुकान पर पहुंचीं और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जबरन दुकान को बंद करवा दिया।
महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी
नामटोला केनाल के पास स्थित इस सरकारी शराब दुकान के चलते स्थानीय महिलाओं और युवतियों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एसएसपी, डीसी और आबकारी विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
शराबियों ने बना दिया अवैध बार
इस शराब दुकान के कारण पूरे इलाके में अवैध रूप से शराबखोरी हो रही है। सुबह से लेकर देर रात तक लोग सड़क और आसपास खुलेआम शराब पीते हैं, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी होने के बावजूद वह चुप्पी साधे हुए है और इलाके में पेट्रोलिंग तक नहीं करती।
चार महीने पहले हुई थी हत्या
चार महीने पहले इसी शराब दुकान के पास शराब माफिया विजय साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही महिलाएं इस दुकान को बंद कराने के लिए संघर्ष कर रही हैं। जब दुकान खोली गई थी, तब भी इसका विरोध किया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसे बंद करने की कोई पहल नहीं की। अब महिलाएं एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए दुकान को हमेशा के लिए बंद कराने की मांग कर रही हैं।