जमशेदपुर /पोटका
पोटका के पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी में प्रखंड स्तरीय हित धारकों का एक कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला मे समाज के अग्रणी प्रतिनिधि, वन अधिकार समिति, ग्राम प्रधान, सांस्कृतिक कर्मियों के अग्रणी, पंचायत प्रति निधि आदि शामिल हुए थे।ईस कार्य शाला में चर्चा किया गया कि गांव का सर्वांगीण विकास, ग्राम सभा शशक्ति करण, सामाजिक जागृति, वन के प्रति लोगों का सोच आदि विषयों पर मंथन कर समाधान खोजने तथा उस समस्या के हल करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर कार्यशाला का आयोजन में सिद्धेश्वर सरदार, माणिक सरदार, गोपाल किसकु, जयपाल सरदार, मोनिका सरदार, बरियार मारडी, रामेश्वर सरदार, सुरेश भूमिक, जोबा टुडू, अर्जुन सरदार, विभीषण समद, सिरतन सरदार, सोना रामसरदार, कार्तिक सरदार, प्रो सोमई मारडी आदि उपस्थित थे।