Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

टाटानगर स्टेशन के पास डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, मौके पर हुई मौत, हंगामा

जमशेदपुर: शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात एक तेज रफ्तार डंपर (संख्या: JH 05 CY 2776) ने हेलमेट पहने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना टाटानगर स्टेशन के पास, रेल एसपी कार्यालय से आगे केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोड़ पर हुई।

 

मृतक दंपति परसुडीह के प्रमथनगर के रहने वाले थे और बाइक (संख्या: JH 05M 1729) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब नो-इंट्री के बावजूद रात 8 बजे डंपर वहां से गुजर रहा था।

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क जाम कर किया विरोध

 

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और आक्रोश में सड़क जाम कर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि भारी वाहनों की लापरवाह आवाजाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नो-इंट्री क्षेत्र में डंपर कैसे घुसा और हादसे की असली वजह क्या थी।

Related Post