राँची। राजधानी राँची के नगड़ी इलाके में मंगलवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बुधवार की देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। संभावना है कि आज शाम एक प्रेसवार्ता में पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करेगी।
जमीन विवाद बना हत्या की वजह
सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया है। मृतक बुधराम मुंडा के भाई ने सेना के एक जवान को जमीन बेचने के एवज में पैसे लिए थे, लेकिन बुधराम मुंडा इस सौदे में रुकावट डाल रहे थे। इसको लेकर विवाद कई महीनों से चल रहा था।
हत्या की साजिश और वारदात
बताया जा रहा है कि सेना के जवान और उसके साथियों ने बुधराम मुंडा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। मंगलवार की रात मौका देखकर अपराधियों ने बुधराम मुंडा को गोली मार दी। उसी समय घटनास्थल पर मौजूद बुधराम के भतीजे मनोज कच्छप ने हमलावरों को पहचान लिया। अपनी पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने मनोज को भी गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
जांच जारी, और गिरफ्तारियाँ संभव
पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियाँ होने की संभावना है। पुलिस की ओर से जल्द ही इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।