पोटका । कोवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ओडिशा के युवक की मौत हो गई। यह घटना हल्दीपोखर-कोवाली मुख्य मार्ग के गंगाडीह मोड़ के पास हुई, जहां युवक की बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई।
मृतक की पहचान ओडिशा के तिरिंग थाना क्षेत्र के मंगलडीह निवासी मंगल मुंडा के रूप में हुई है। वह अपनी मोटरसाइकिल से जमशेदपुर की ओर जा रहा था, तभी गंगाडीह मोड़ के समीप उसकी बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार हाइवा से जा टकराई। हादसे में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा और मृतक की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।