Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जमशेदपुर: बदमाशों ने सब्जी विक्रेता से लूटपाट, भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर । मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास सोमवार रात बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता से मारपीट कर 10 हजार रुपये छीन लिए। घटना के दौरान शोरगुल मचने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे एक आरोपी विशाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

 

पीड़ित सब्जी विक्रेता निवास पोद्दार और उनके ससुर शिबू दत्ता को बीच-बचाव करने के दौरान चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया।

 

निवास पोद्दार के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से नशे के आदी शिवा, विशाल और उनके कुछ साथी उनकी दुकान पर आकर रंगदारी की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Post