Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

जमशेदपुर: सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

जमशेदपुर । गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गिट्टी मशीन एरिया में मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुंदरहातू निवासी दुर्गा बिरुआ और दासो सांडिल के रूप में हुई है।

 

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। गिट्टी मशीन चौक के पास एक भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि दुर्गा और दासो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

 

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर वाहन चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया और जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की तलाश करने का आश्वासन दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है।

Related Post