चान्हो:-
चान्हो के जामुन टोली गांव में चामा पिकेट में तैनात सैप-टू के जवान शंकर कुमार चौधरी को एक विधवा महिला के साथ रंगरेलियां मनाते ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे बंधक बना लिया।घटना की सूचना मिलते ही चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार मौके वारदात पर पहुंचे और ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जवान को पुलिस के हवाले किया। घटना शनिवार रात की बताई जाती है।
ग्रामीणों के मुताबिक सैप जवान के गांव की विधवा महिला के घर रात में अक्सर आने-जाने की भनक लोगों को लग गई थी।ग्रामीण पहले से ही उसे रंगेहाथ पकड़ने की ताक में थे।
मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का कहना है कि जवान शंकर कुमार चौधरी गांव में महुआ दारू पीने गया था।उसी समय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जवान पर कार्रवाई की जायेगी।
कमलेश सिंह