Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दो बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

पहला मामला:

दिनांक 20 जनवरी 2025 को, एक व्यक्ति से 80,000 रुपये की ठगी की घटना सामने आई। आरोपी ने खुद को डिलीवरी बॉय बताकर पीड़ित से पैसे लेकर मोबाइल की डिलीवरी का झांसा दिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने (1) गौतम कुमार सिंह, (2) आदर्श कुमार, और (3) विकास मौर्य को गिरफ्तार किया। इनके पास से ठगी के मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।

दूसरा मामला:

दिनांक 14 मई 2024 को दर्ज मामले में लोडर ऑपरेटर अरविंद सिंह की हत्या का आरोप तीन युवकों पर था। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में (1) अभिषेक मुर्मू, (2) सुशांत मुर्मू, और (3) विकास जोगी शामिल हैं।

पुलिस टीम की कार्रवाई:

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Related Post