जमशेदपुर। पटमदा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पांचियाडीह के समीप अंडा से लदा एक अनियंत्रित ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे पटमदा पुलिस ने माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई और बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरों, सब्जी विक्रेताओं और हाथीखेदा मंदिर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग बाईपास सड़कों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचे।
पटमदा थाना के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और ट्रक को साइड करवाने की कोशिश की, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि, सुबह साढ़े 8 बजे तक ट्रक को पूरी तरह हटाया नहीं जा सका था।
दुर्घटना के कारण सड़क पर गिरा अंडा कार्टून फटने से दुर्गंध फैल गई, और व्यापारी को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ।
घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े अंडे लूटने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसा होने से रोका गया। पुलिस की ओर से ट्रक हटाने का प्रयास जारी है।