Breaking
Mon. Sep 22nd, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आर्ट्स 20 – 22 की सीटें बढ़ने पर लडू बांटे ,हर्ष का माहौल

चांडिल-

सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाण्डिल नगर इकाई के द्वारा इंटरमीडिएट के कला विषय में सीट बढ़ने पर विद्यार्थियों के बीच लड्डू वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी ।

अभाविप के झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सजल कर्मकार ने कहा कि सत्र 2019-2021 में ही पूर्व विधायक साधु चरण महतो जी के पहल से 256 सीट की वृद्धि हो चुकी है लेकिन स्थायी रूप से नहीं बढ़ने के कारण छात्र उस बढ़ी हुई, सीट का लाभ इस वर्ष नहीं उठा पा रहें थे । राँची लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री संजय सेठ जी से अभाविप ने समस्या को रखते हुए कला विषय में बढ़ी सीटों को स्थायी करने की मांग की थी । जिसके तत्पश्चात आज 256 सीटों में नामांकन सत्र 2020-2022 में प्रारंभ हुआ .इस अवसर पर अभाविप के नगर सह मंत्री जगदीश पांडे , कार्यालय मंत्री अजय मंडल , विवेक वर्मा , मृत्युंजय कुमार , विकास कुमार, संजय पोद्दार , आशीष घोष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post