Thu. Sep 19th, 2024

एटीएम मशीन में चिमटा के सहारे मशीन हैक कर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार जाने पूरी बात video👇

सरायकेला :

जिले के आदित्यपुर पुलिस ने एटीएम मशीन में चिमटा के सहारे मशीन हैक कर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

पुलिस ने एटीएम मशीन में चिमटा फंसा कर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य रवि रंजन कुमार और निरंजन कुमार निराला को गिरफ्तार कर लिया है, ये शातिर अपराधी बिहार के गया समेत गिरिडीह के रहने वाले हैं , मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=l0fwgU_GD0I[/embedyt]

इस शातिर गिरोह द्वारा एटीएम मशीन के पैसे निकलने वाले स्थान पर चिमटा फंसा कर रख दिया जाता था , जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता तो उसका नगद पैसा एटीएम के मशीन में ही फस कर रह जाता , बाद में उस व्यक्ति के जाने के बाद इस गिरोह के सदस्य बड़े ही आसानी से एटीएम में फंसे चिमटे को निकाल लेते थे, जिसमें खाते से निकला पैसा भी फसा रह जाता था।

Related Post